जयसवाल की स्मृति में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

schol-ad-1

आठनेर मुकेश सोनी

नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता उन्नत कृषक हीरो शोरूम के संचालक महेश चंद्र जी जयसवाल के बड़े सुपुत्र चिरंजीव सचिन जयसवाल की स्मृति मेंआज 27 मार्च 2023 दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे से हीरो शोरूम बैतूल रोड आठनेर में ब्लड डोनेट का कार्यक्रम स्वर्गीय सचिन जयसवाल के छायाचित्र पर उनके पिता महेश चंद्र जयसवाल उनके अनुज भ्राता एवं नगर के वरिष्ठ एवं भाजपा के पित्र पुरुष देवी राम राठौर एवं सभी जयसवाल परिवार के परिजनों द्वारा स्वर्गीय सचिन जयसवाल के छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं ब्लड डोनेट का कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ किया गया इस अवसर पर समाचार लिखे जाने तक 12 यूनिट से अधिक ब्लड आमजन डोनेट कर चुके है एवं देर रात तक यह कार्यक्रम चलने की संभावना जिसमें अधिकतम ब्लड डोनेट होने की संभावना जताई जा रही है इस संबंध में जयसवाल परिवार के मृदुल जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम देर रात तक चलेगा जिसकी पल-पल की सूचना मीडिया को उपलब्ध कराई जा रही है

Views Today: 2

Total Views: 26

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!