अनोखा तीर, हरदा। जिले में शनिवार से गेहूं उपार्जन कार्य प्रारम्भ किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी एसबी वर्मा ने बताया कि शनिवार को जिले के ग्राम बघवाड़ स्थित स्टील साइलो में खरीदी प्रारम्भ हुई। इस दौरान स्टील साइलो में गेहू विक्रय के लिए आए प्रथम किसान बरूड घाट निवासी राकेश जाट का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला प्रबन्धक वेअर हाउस पवनसिंह बेनल, स्टील सायलो प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह व सेवा सहकारी संस्था बाजनिया के केंद्र प्रभारी कन्हैयालाल उपस्थित थे। श्री वर्मा ने बताया कि जिले में अभी तक ७६ किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए स्लॉट बुक कराए है।
Views Today: 2
Total Views: 20