–
अनोखा तीर, हरदा। एक दिन पूर्व वाहन में पेट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद में पेट्रोलियम डीलर के साथ मारपीट करने व धमकाने की घटना से जिले के व्यापार जगत में काफी रोष विद्यमान है। घटना से नाराज व्यवसाय जगत से जुड़े संगठनों ने नगर में विशाल वाहन रैली निकाली। शहर के मुख्य मार्गों से नारे लगाते निकले संगठन के सदस्यों ने कलेक्ट्रेक्ट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार शनिवार को पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोशिएशन, जिला व्यापारी संघ, वैश्य महासम्मेलन मप्र हरदा, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, अग्रवाल समाज एवं जिला अधिवक्ता संघ द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में गुंडागर्दी के खिलाफ नारे लगाए। इसके साथ कलेक्ट्रेक्ट पहुंचकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन एडीएम और एएसपी को सौंपा। ज्ञात हो कि एक दिन पहले हंडिया तहसील के तलाई-टप्पर ग्राम देवास पर संचालित पेट्रोल पम्प एसजी फ्यूल स्टेशन पर मारपीट करते हुए, गाली -गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने की घटना हुई थी। मामले में आरोपी वीरेन्द्र उर्फ बिंदु पटेल द्वारा शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी रोहन अग्रवाल व उनके भाई एडव्होकेट अमित अग्रवाल के साथ हुए बर्ताव की शिकायत करने पर पुलिस विभाग द्वारा छोटी धाराओं में कायमी की गई। संगठनों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि उक्त आरोपी के विरूद्ध पूर्व में १ नवंबर २०२१ को एक शिकायत अधिवक्ता अमित अग्रवाल द्वारा हंडिया थाने में की गई थी। मगर उचित कार्रवाई न होने से उसके हौसले बुलंद हैं। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि उसके विरुद्ध प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो सभी संगठन एवं जिला पेट्रोलियम डीलर्स संघ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
—————————
Views Today: 2
Total Views: 50