अनोखा तीर, हरदा। शहर में रमजान के पवित्र महीने में बड़ी सख्या में मुस्लिम बंधु रोजा रख कर खुदा की इबादत कर रहे हैं। शहर के छिपानेर रोड स्थित होटल हवेली के सामने रहने वाले सद्दाम खान मंसूरी के 8 साल के बेटे हासिम ने अपने जीवन का पहला रोजा रखकर खुदा की इबादत की। दादा जब्बार खान ने बताया कि उनके पोते ने गर्मी में रोजा रखकर खुदा को राजी करने की कोशिश की। गौरतलब हैं कि शुक्रवार से रमजान का पवित्र माह शुरू हो गया और पहला रोजा संपन्न हुआ। इसी तरह और भी बच्चों ने कम उम्र में रोजा रख सब्र का इम्तिहान पास किया।
Views Today: 2
Total Views: 44