विश्व क्षय दिवस पर दी डॉट उपचार की सलाह

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के क्षयरोग विभाग में विश्व क्षय दिवस मनाया गया। सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक क्षयरोग टीबी मुक्त प्रदेश बनाने डॉट चिकित्सा पद्धति पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए जिला अस्पताल में क्षय रोग जांच के लिए सुविधायुक्त प्रयोगशाला उपलब्ध हैं। यहां डॉट उपचार से हर साल अनेक रोगियों को क्षयमुक्त किया चुका है। जिन लोगों को लगातार 15 दिन से खांसी और बलगम आ रहा है तथा भूख न लगने के साथ लगातार बुखार हो, वजन में कमी, छाती में दर्द होना जैसे लक्षण मालूम पड़ते हैं, वे इसकी जांच समय पर कराएं तो रोग पर काबू पाया जा सकता है। डॉट पद्धति के उपचार में गांव के स्वास्थ्य कार्यकर्ता की सीधी देखरेख में दवा दी जाती है। शासन द्वारा हर टीबी मरीज को उपचार अवधि में 500 रूपये पोषण आहार के लिए डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में दिए जाते है। इसके लिए टीबी मरीज को अपना बैंक खाता स्वास्थ्य कार्यकर्ता को देना होगा या फिर टीबी आरोग्य साथी एप के माध्यम से मरीज स्वयं अपनी बैंक की जानकारी निक्षय पटल पर अंकित कर सकते हैं।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!