आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह ब्लाक के हंडिया तहसील मुख्यालय का दृश्य है। जहां तीज-त्यौहार तथा अमावस्या के दिन अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिलता है। वहीं दूसरी ओर संबंधित ग्राम पंचायत का इस ओर मानो ध्यान तक नही है। क्योंकि, यह समस्या हर आठ रोज की है। जिसका श्रद्धालुओं पर विपरीत असर होता है। जानकारी के अनुसार हंडिया के रिद्धेश्वर मंदिर प्रांगढ़ में अमावस्या के दिन स्वल्पाहार का काउंटर लगाया जाता है। जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप निशुल्क खिचड़ी बांटी जाती है। लेकिन इन सबके बीच प्रांगढ़ में फैलने वाली गंदगी पर किसी की नजर नही है। जिसके चलते जगह-जगह गंदगी तथा मच्छरों को पनाह मिल रही है। इस बारे में जागरूक नागरिकों का कहना है कि सेवा कार्यो के लिए हर एक सुविधा उपलब्ध होनी चाहिये। किंतु यह तय किया जाना चाहिये कि अंत में समुचित साफ-सफाई अनिवार्य है। लेकिन ऐसा होता दिखाई नही दे रहा है। जिससे धार्मिक स्थल पर अस्वच्छता का बोलबाला है। ऐसे में बाहर से आने वाले श्रद्धालु दो टूक कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 22