रामनवमीं की तैयारियां…. चल समारोह में दिखेगी अयोध्या की झलक

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। आराध्य देव तथा हम सबकी आस्था के केन्द्र प्रभु श्रीराम के अवतरण दिवस रामनवमीं को भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें भगवान राम की 15 फीट की विशाल प्रतिमा तथा अयोध्या की झलक आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगी। क्योंकि, इस दिन हिन्दू उत्सव समिति द्वारा राम मंदिर की भव्य झांकी निकाली जाएगी। इसके अलावा आदिवासी लोकनृत्य की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी। वहीं युवाओं के उत्साह के लिये मलखम, अखाड़ा एवं ढोल-नगाड़े साथ-साथ चलेंगे। समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी भव्य राम दरबार निकलेगा। इसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय छोटा हनुमान मंदिर में शुक्रवार को एक बेठक आयोजित की गई। जिसमें शामिल कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए। इसके लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से नगर साज-सज्जा समिति, चल समारोह प्रबंधन, प्रचार-प्रसार समेत अन्य जिम्मेदारियां सौंपी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस साल अयोध्या के श्रीराम दरबार की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। बैठक में कपिल शर्मा, मोनू पाठक, राज शर्मा, विजेन्द्र पटेल, रजत शर्मा, राजिल शर्मा, अर्जुन सिंह, शुभम, शरद पांडे और दीपक शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Views Today: 4

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!