वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत के बाद भी नही की गई कार्यवाही
नसरूल्लागंज। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्याह्न भोजन योजना चलाई जा रही है, जिसके अंर्तगत सरकार द्वारा आंगनबाड़ी व स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को पौष्टिक भोजन खाने में दिया जा रहा है। लेकिन कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषक भोजन की जगह गुणवत्ता विहीन भोजन दिया जा रहा है। इसी का ताजा उदाहरण क्षेत्र के ग्राम हाथी घाट स्थित आंगनबाड़ी क्रमांक 2 में सामने आया। यहां पर बच्चों को दिए गए भोजन में इल्लियां निकल रही है, वही इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पालको के द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बच्चों को इस प्रकार का भोजन समूह द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारे द्वारा कई बार इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन उसके बाद भी समूह अपनी मनमानी से बाज नही आ रहा हैं और गुणवत्ता हीन भोजन ही दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वर्ण लता व्यास ने बताया कि जब से राम आजीविका समूह का भोजन का अनुबंध हुआ है, तब से समूह अपनी लापरवाही व मनमानी करते हुए भोजन दे रहा है। समूह के द्वारा बच्चों की संख्या के अनुसार भोजन न देते हुए कम मात्रा में भोजन दिया जा रहा है और वह भी गुणवत्ताहीन होने के साथ ही भोजन में इल्लियां भी निकल रही है। इस संबंध में हमारी द्वारा कई बार वरिष्ठ आधिकारियो को अवगत कराया गया लेकिन आज तक समूह पर कोई कार्यवाही नही की गई।
इनका कहना है।
बच्चों को पोषक आहार मिले इसकी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की है और समूह द्वारा इस प्रकार की लापरवाही की जा रही है और गुणवत्ताहीन व भोजन में इल्ली निकल रही है तो इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। प्रवीण सिंह, कलेक्टर।