अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। अखिल भारतीय लोधी लोधा क्षत्रिय महासभा द्वारा १८५७ की क्रांति की प्रथम वीरांगना रामगढ़ की रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाज के सामाजिक बंधु एवं मातृशक्ति लोधेश्वर मंदिर में एकत्रित होकर वीरांगना अवंतीबाई लोधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात सामाजिक बंधु नगर पालिका पहुंचे एवं नगर पालिका में वीरांगना अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया को स्थानीय पेट्रोल पंप चौराहे का नाम वीरांगना अवंती बाई एवं वहीं पर वीरांगना अवंती बाई द्वार स्थापित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर एकमत से यह निर्णय लिया गया कि लोधी समाज अपने युवाओं को नशे की सामाजिक बुराई से बचाने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको समाज को एकजुट करना है। हमारे युवाओं को नशे से बचाना है। इस अवसर पर डॉ.महेश कौशल, कमल वर्मा, सेलू वर्मा, संतु भाई, रघुवीर कौशल, राकेश कौशल, दिलीप वर्मा, अनिल कौशल, छायाबाई, सुधा बाई सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 164

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!