अनोखा तीर, हरदा। सिंधी समाज की धर्मशाला में पूज्य श्री सिंधी समाज हरदा के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी सोमनदास ने फीता काटकर किया। इसमें समाज के सदस्यों खासकर नवयुवकों और वरिष्ठों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान समाज के मनोज केसवानी, तिलोक आडवाणी, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, खिलाड़ी कोमल लालवानी, सुनील रोचलानी, गुरमुखदास पेसवानी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर रविवार को सुबह 10 बजे से ही मतदान करने के लिए लंबी कतार लग गई। चुनाव समिति के अध्यक्ष नारायणदास खेरवानी ने प्रत्याशी नरेश पाहुजा और तोलाराम असरानी को आशीर्वाद दिया। चुनाव में तोलाराम पिता टेकचंद असरानी 274 वोटों से विजयी हुए। इसके बाद उन्होंने पूज्य सिंधी समाज की धर्मशाला से बड़ी सिंधी कालोनी तक पहुंचकर झूलेलाल मंदिर में पूजा की।
Views Today: 2
Total Views: 48