दैवेभो की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका परिषद में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को लेकर मजदूर संघ ने सोमवार को नपाध्यक्ष भारती कमेडिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी जीके यादव को ज्ञापन सौंपा है। वहीं ज्ञापन की एक प्रति नगर पालिका में नेताप्रतिपक्ष अमर रोचलानी को दिया है। संरक्षक अनिल वैध ने बताया कि इंदौर नगर निगम में कर्मचारियों को स्थाई किया है। वहीं शासन तथा उच्च नयायालय के आदेश पर कईजगह पर दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई किया जा रहा है। इसी प्रकार नगर पालिका हरदा में भी कर्मचारियों को नियमितिकरण का लाभ मिले। इसके लिये अविलंब शासन को प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही पर जोर दिया। ज्ञापन सौंपते समय संरक्षक अनिल वैद्य, शांति कुमार जैसानी, नगर पालिका कर्मचारी अध्यक्ष शिव सोलंकी ,साफ सफाई कर्मचारी के प्रदेश मंत्री वीरेंद्र गोहर विशेष रुप से उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!