विस्थापित ग्रामों में शिविरों के दौरान प्राप्त समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें : कलेक्टर

schol-ad-1

बोर्ड परीक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन किया जाए

प्रसूति सहायता योजना की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए 25 मार्च से जनपदों में लगेंगे कैंप

समयसीमा की बैठक आयोजित

नर्मदापुरम- जिला चिकित्सालय में डॉक्टर समय पर उपलब्ध रहें। चिकित्सकों के निर्धारित ड्यूटी आदेश का गंभीरता से पालन कराएं। ताकि चिकित्सालय आने वाले मरीजों को कोई असुविधा ना हो। विस्थापित ग्रामों में शिविर के दौरान प्राप्त समस्याओं का सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।

      कलेक्टर श्री सिंह ने विस्थापित ग्रामों में पेयजल, शांतिधाम न होने, देवी देवताओं के स्थान, पीएम आवास, आंगनबाड़ियों और स्कूलों में पदस्थापना न होने की समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने  जिले में बोर्ड परीक्षाओं की समीक्षा कर परीक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता दल का निरंतर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करें। पेपर लीक जैसी घटनाएं जिले में ना हो या सुनिश्चित किया जाए।

      बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बारिश के कारण हुई फसल नुकसानी की स्थिति की भी तहसीलवार जानकारी ली। उन्होंने सर्वे दल गठित कर निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वसूली की स्थिति की भी समीक्षा कर वसूली कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों का भी तेजी से निराकरण करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया। सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को संबल योजना के प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में 23 मार्च को भोपाल में आयोजित होने वाली यूथ महापंचायत कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा कर समुचित व्यवस्थ्याएं करने के निर्देश दिए। स्वामित्व योजना की भी समीक्षा कर सभी तहसीलदारों को प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।

खरीदी केन्द्रों पर सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें

      कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन की समीक्षा कर धान उपार्जन के शेष भुगतान की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रबी उपार्जन के लिए सभी एसडीएम निर्धारित प्रावधानों के तहत उपार्जन केन्द्र स्थापित करें। केन्द्रों पर बारदाना सहित खरीदी के अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। केन्द्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। मूंग उपार्जन की भी समीक्षा कर खाद, बीज का सुचारू रूप से वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद का अग्रिम भंडारण सुनिश्चित किया जाए।

शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराएं

      कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने  प्रसूति सहायता योजना की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए 25 मार्च से कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दो ब्लॉक को सम्मिलित करते हुए कैम्प लगाएं। जिसमें हितग्राही, स्वास्थ्य विभाग की टेक्निकल टीम एवं एएनएम उपस्थित रहें। शिविर की मॉनिटरिंग सम्बन्धित एसडीएम द्वारा की जाए। शिविर में प्रत्येक प्रकरण में सुनवाई कर किए गए निराकरण से हितग्राही को अवगत भी कराएं।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की समीक्षा

      कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की समीक्षा कर हितग्राहियों के ई केवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 25 मार्च से योजना में आवेदन फॉर्म लेने के लिए आयोजित होने कैंप की जानकारी भी ली। उन्होंने कैम्प के लिए आवश्यक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। कहा कि कैम्प में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटी लगाएं।

बजट व्यय की समीक्षा

      कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में विभागवार वित्तीय वर्ष 2022 23 के बजट व्यय की भी समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवंटन की समीक्षा कर राशी का सदुपयोग करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में भुगतान करने के निर्देश दिए।उन्होंने छात्रवासों और स्कूलों के मरम्मत कार्य की भी जानकारी ली।  उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को भी जिला कोषालय कार्यालय खुला रहेगा। योजनाओं में देयकों का भुगतान किया जाना सुनिश्चित कराएं।

      बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!