यह बात गलत है….

: आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के खंडवा बायपास मार्ग की है। जहां गौर छात्रावास के ठीक सामने हैंडपंप का लंबे समय बुरा हाल है। स्थिति यह है कि रखरखाव के आभाव में हैंडपंप का कैसिंग तक जमींदोश हो गया है, जो अब अनुपयोगी साबित होगा। गर्मी की आहट के बीच इसकी महत्वता समझ आई है। पहले जब ये हैंडपंप चालू था, तब राहगिर यहां रूककर अपनी प्यास बुझाते थे। परंतु , कुछ साल पहले हैंडपंप खराब हो गया था। जिसे दुरूस्त नही किए जाने के कारण वह शो-पीस में तब्दील हो गया। फिर देखते ही देखते पूरा हैंडपंप गायब हो गया। अब केसिंग भी क्षतिगग्रस्त हो रहा है। जिसके चलते अप्रिय हादसे का डर बना रहता है। व्यस्ततम मार्ग पर पेयजल स्त्रोत का ये हाल देखकर लोग तंज कसना नही भूलते, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!