जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के वार्ड क्रमांक एक स्थित टंकी पहुंच मार्ग की है। जहां नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। यह कोई आज या कल की समस्या नही, बल्कि लंबे समय से यही हाल है। जिसके चलते स्थानीय लोगों का गंदगी के कारण बुरा हाल है। वहीं दूसरी ओर संबंधित वार्ड के स्वच्छता प्रभारी का इस ओर मानो ध्यान तक नही है। यही वजह है कि वार्ड की इस गली लंबे समय से अव्यवस्था का अंबार है। इस बारे में नागरिकों ने कहा कि जगह-जगह सड़कों पर पानी बह रहा है। कहीं नालियां उफान पर हैं। शहर की यह तस्वीर कई सवालों को जन्म देती है। स्थिति यह है कि बाहर से आने लोग इतना जरूर कहते हैं, कि यह बात गलत है।
———————-
Views Today: 2
Total Views: 52