खंडवा। भारतीय जनता पार्टी का जनप्रतिनिधि व नेता अपने भाषण में हर बार एक बात जरूर कहता है कि भाजपा कहती है वह करके दिखाती है। पूर्व के विधानसभा चुनाव में चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने जिले की जनता के बीच पहुंचने से पहले शहर में रिंग रोड, पासपोर्ट कार्यालय, खंडवा विकास प्राधिकरण जैसी आदि घोषणाएं की थी। इन 5 वर्षों में चुने यह घोषणाएं एक सपने की तरह रह गई। अब फिर विधानसभा चुनाव नजदीक है और विधायक, सांसद जनता के बीच पहुंचकर नई घोषणाएं करेंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त टिप्पणी करते हुए शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित होने जा रहा है। उनके द्वारा यह सौगात उनके क्षेत्रवासियों को जल्द ही मिलने वाली है। भावसार ने आरोप लगाते हुए कहा कि खंडवा में जनप्रतिनिधि भोपाल से लेकर दिल्ली तक फोटो सेशन कराकर प्रेस विज्ञप्ति बांटने में लगे हुए हैं। इनके प्रवक्ता इनकी घोषणाओं को बढ़ा चढ़ाकर बताते हैं। मीडिया में प्रकाशन के बाद तीन-चार दिन तक वाहवाही लूटी जाती है फिर कुछ समय बाद फिर दूसरी घोषणा कर दी जाती है। मतलब साफ है कि एक घोषणा करो फिर उसके बाद दूसरी और तीसरी भी कर दो ताकि आम जनता इनकी घोषणाओं के आभामंडल में ही घूमते रहे।
श्री भावसार ने कहा कि खंडवा संसदीय क्षेत्र के विधायक एवं सांसद घोषणा ही कर रहे हैं। ऐसे सांसद और विधायकों से आने वाले चुनाव में पूछा जाएगा कि जो घोषणाएं की गई थी उनका क्या हुआ?
खंडवा संसदीय क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है फिर भी यह घोषणावीर हर दिन एक घोषणा कर देते हैं। पहले यह चुने हुए जनप्रतिनिधि आम जनता से किए हुए वादे निभाए उसके बाद ही कोई घोषणा करें तो वह उनके लिए अच्छा होगा? नहीं तो आने वाले चुनाव में इनसे हर घोषणा का हिसाब मांगा जाएगा। खंडवा विधानसभा में 2018 से पूर्व इंदौर विकास प्राधिकरण की तरह खंडवा में विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की गई थी। इस घोषणा के बाद शहर के बुद्धिजीवी से लेकर राजनेता, आम जनता एवं स्थानीय मीडिया कर्मियों ने इस घोषणा को शहर विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया था। कुछ समय तक के तो यही चर्चा चलती रही लेकिन जैसे-जैसे समय बीता खंडवा विकास प्राधिकरण की घोषणा को शहरवासी भूल गए।
Views Today: 2
Total Views: 38