खंडवा। शहर के गणेश तलाई रोड स्थित प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में अष्ट सिद्धि निधि के दाता श्री हनुमान जी का दो दिवसीय जन्मोत्सव 5 एवं 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। 5 अप्रैल को प्रात: 6 बजे श्री अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ होगा एवं पाठ की समाप्ति 6 अप्रैल को प्रात: 5 बजे होगी। पश्चात् श्री बालाजी भजन मण्डल द्वारा प्रात: 5 बजे से 6 बजे तक भजनों की मनमोहक प्रस्तुती दी जावेगी। मंदिर प्रमुख पं. हर्ष शुक्ला एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि चैत्र पूर्णिमा गुरुवार 6 अप्रैल प्रात: 6 बजे श्री हनुमान जी की जन्म आरती की जावेगी। प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक हवन होगा। दोपहर 11 बजे श्री हनुमान जी को 56 भोग लगाया जाएगा एवं भोग आरती की जावेगी। दोपहर 1 से 3 बजे तक श्री हनुमान जी का पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर) से वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा महाभिषेक किया जाएगा। सायं 5.30 बजे श्री हनुमान जी की विशेष श्रृंगार आरती की जाएगी एवं रात्रि 8.30 बजे उत्सव की महाआरती की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान भक्तों के द्वारा श्री हनुमान जी को श्रीफल द्वारा विशेष अर्जी भी लगाई जाएगी। इस वर्ष जन्मोत्सव पर मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है। भक्तों के दर्शनार्थ श्रृंगार व्यवस्था को छोड़ मंदिर के पट सतत् खुले रहेंगे। पं. संतोष शुक्ला ने बताया कि यह स्थान अति प्राचीन होने के साथ ही श्री हनुमान जी की मूर्ति स्वंय प्रकट होने तथा मूर्ति पीपल के खोड़ में से प्रकट होने के कारण इस स्थान को खोड्या हनुमान जी के नाम से भी जाना जाता है। इस स्थान की मान्यता है कि श्री हनुमान जी के समक्ष श्रीफल (नारियल) भेंट कर अर्जी लगाई जाती है। अर्जी स्वीकार होने पर श्री हनुमान जी का चोला पूजन किया जाता है। भक्तों द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर मंदिर में सवामनी (भण्डारा) का आयोजन भी किया जाता है। भक्तों की राशियों पर होने वाले शनि, राहु, केतु व अन्य गृहों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए श्री खेड़ापति हनुमान जी को श्रीफल भेंट कर अर्जी लगाकर गृहों के दुष्प्रभाव से बचने की प्रार्थना भी की जाती है। जिसका विशेष फल भी भक्तों को प्राप्त होता है।
Views Today: 2
Total Views: 44