परिवार की सुख समृद्धि के लिए महिलाओ ने किया दशामाता का व्रत विधि विधान से की पूजा  

schol-ad-1

 

 

विकास पवार बडवाह –शहर में शुक्रवार सुबह दशा माता का पूजन हुआ ।इस अवसर पर महिलाओं ने दशा माता का व्रत रख पूजा पाठ की । महिलाओ ने परिवार की दशा सुधारने और परिवार में सुख समृद्धि के लिए पीपल के वृक्ष की परिक्रमा लगाई और सुहाग की सुरक्षा के लिए कच्चे सूत को वृक्ष पर लपेटकर बांधा। साथ ही महिलाओं ने एकत्र होकर कथा भी सुनी। शहर के तिलक मार्ग स्थित माता चौक,सत्ती घाटा, तिलभांडेश्वर मार्ग स्थित शिव मंदिर के पास, पुखराज कालोनी, कवर कालोनी,बस स्टैंड मार्ग,आदर्श नगर कालोनी, तिलक मार्ग, नागेश्वर मार्ग, दशहरा मैदान, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, तारा नगर सहित अन्य कालोनी और मोहल्लों में महिलाओ ने दशा माता का विधि विधान से पूजन किया ।

 

दस तार के धागे की माला का क्या है महत्व——

 

महिलाओ ने घर की बिगड़ी दशा सुधारने एवं घर में सुख सम्पत्ति, धन-धान्य एवं वैभव से परिपूर्ण रहने की कामना के साथ दशा माता का व्रत रखा। इसे निमाड़ में संपदा माता व्रत भी कहा जाता है। इस दिन व्रत धारी महिलाओं ने स्नान ध्यान के बाद पीपल के वृक्ष की हल्दी कुंकुम चने की दाल, दही, नारियल आदि से पूजन किया। इसके बाद पीपल के पेड़ की दस परिक्रमा कर सूत लपेटकर लक्ष्मी मैया से सुख समृद्धि की कामना की। पूजन करने आई महिलाओ ने बताया की पूजन के बाद सभी महिलाए सूत के धागे की दस तार की माला बनाएगी।जिसमे दस गठानें बांधकर उसे दस दिनों तक अपने गले मे पहनेंगी । इसके पीछे यह मान्यता है की इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं एवं सदा घर में निवास करती हैं। पूजन के पश्चात महिलाओं ने व्रत कथा का श्रवण भी किया।इस दौरान महिलाओ ने बताया की इस पूजन के दौरान हल्दी के पांच छापे पीपल के पेड़ को लगाने के बाद पांच छापे घर के मुख्य द्वार पर लगाए जाते है।वही घर जाकर झाड़ू की पूजा की जाती है।उलेखनीय है कि आदर्श नगर कालोनी स्थित श्री त्रिवेणेशवर महादेव मंदिर परिसर में कालोनी की महिलाओ सामूहिक रूप से पूजन किया ।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!