अनोखा तीर, कालापीपल। कोरोना काल से कालापीपल के व्यापारी, ग्रामीण और विद्यार्थी सहित हजारों यात्री परेशान ओवरनाइट ट्रेन के स्टॉपेज नहीं होने को लेकर परेशान हो रहे थे। पिछले दिनों खबर के प्रकाशन के बाद इसका असर भी हुआ, शुजालपुर के लिए सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, रेलवे प्रशासन ने सुन लिया लेकिन कालापीपल की जनता को यह ट्रेन के स्टॉपेज से वंचित रखा गया था लेकिन आज शुक्रवार से ओव्हरनाइट ट्रेन कालापीपल रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। नगर की रेल समितियों, आमजनों, और पत्रकारों द्वारा कालापीपल में इस ट्रेन का स्टॉपेज हो इसके लिए देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, रेलवे प्रशासन डीआरएम को मांग पत्र दिया और हो रही परेशानियों से समय समय पर अवगत कराया। कालापीपल रेल्वे स्टेशन से ही 125 गांव जुड़े हुए है। कुरावर, नरसिंहगढ़ तक के लोग कालापीपल में आते हैं। इंदौर जाने के लिए यह ट्रेन काफी सुगम है। नागरिकों का कहना है कि अब इस ट्रेन से विशेष कर रेलवे स्टेशन से सैकड़ों की तादात में व्यापारी सुबह ओवर नाइट ट्रेन से सफर करके शाम को पुन: इसी ट्रेन से अपने घर को लौट आया करेंगे। जिससे रेल्वे का तो इजाफा होगा और व्यापारी वर्ग को भी बहुत सहूलियत भी रहेगी। नागरिकों ने सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को धन्यवाद दिया है।
कई बार उठी इस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग…..
कालापीपल रेलवे स्टेशन पर इस ओवर नाइट ट्रेन जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस कोरोना काल के बाद पुन: प्रारंभ करने की कई बार मांग उठी। रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड भारत सरकार के 6/3 /2023 के पत्र में विवेक कुमार सिन्हा संयुक्त निर्देशक (कोचिंग) के 26 ट्रेनों के स्टेशनो ठहराव की सूची जारी की गई। जिसमें 26वें नंबर पर 22191/92 जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस का 17 मार्च से कालापीपल रेलवे स्टेशन पर ठहराव आगामी 6 महीनों के लिए किया गया है फिर इसे नियमानुसार बढ़ा दिया जाता है।
हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे सांसद…
सांसद देवास, महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा गाड़ी संख्या 22191/92 जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस के काला पीपल स्टेशन पर रात 21.30 पहुंचने पर चालक दल का स्वागत एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ करेंगे। महेंद्र सिंह सोलंकी सांसद द्वारा कालापीपल रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव के शुभारंभ के अवसर पर 17 मार्च को 21.30 बजे, प्लेटफार्म क्रमांक 1, कालापीपल रेलवे स्टेशन पर गरिमामयी उपस्थिति कुणाल चौधरी विधायक, उत्तरापेक्षी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल उपस्थित रहेंगे।
इनका कहना है…
जिन भी ट्रेनों की क्षेत्र के आशीर्वाद दाताओं से मांग आ रही है। उनके ठहराव का भी प्रयास किया जा रहा है। कालापीपल सहित देवास लोकसभा क्षेत्र के स्टेशनों पर ट्रेनो का प्राथमिकता के क्रम में ठहराव का प्रयास किया जा रहा है अन्य ट्रेनें भी यथाशीघ्र ही पूर्ववत कर दी जाएंगी।
– महेंद्र सिंह सोलंकी, सांसद।
गाड़ी संख्या 22191/92 जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस ठहराव का शुभारंभ के बाद आज 17 तारीख से रेलवे की समय सारणी के अनुसार रोकना प्रारंभ कर दिया जाएगा । कालापीपल स्टेशन पर अब यह ट्रेन सातो दिन स्थाई रूप से रुकती रहेगी।
-रामेेंद्र कुमार माथुर, स्टेशन मास्टर कालापीपल।
Views Today: 2
Total Views: 124