आज ग्राम बैड़ी में आयोजित होगा जीवनम स्वास्थ्य शिविर

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर जीवनम् स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एचपी सिंह ने बताया कि जीवनम स्वास्थ्य शिविर 17 मार्च को तहसील हंडिया के ग्राम बैड़ी में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी भी बनाए जाएंगे तथा गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेक अप, एनसीडी, मलेरिया की जांच एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एचपी सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस जीवनम स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाएं।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!