हरदा अस्पताल का कमाल

एसएनसीयू में देखभाल से पूर्ण स्वस्थ हुई 6 माह में जन्मी कन्या

अनोखा तीर, हरदा। देश एवं प्रदेश का यह एक ऐसा अनोखा और विरला मामला होगा जिसमें छह माह के गर्भ की प्रसूती हुई और जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। जिला चिकित्सालय हरदा के स्टाफ की कामयाबी से कम अवधि में ही जन्मी लाड़ली लक्ष्मी शिवानी पूर्ण स्वस्थ होकर माता-पिता को सौंपी गई। जानकारी के अनुसार देवास जिले की खातेगांव तहसील अंतर्गत ग्राम बरछा की गर्भवती महिला सुहानी पति आनंद जाट अपने वाहन से इंदौर जा रहे थे। तभी गर्भवती सुहानी को पेट में दर्द होने के बाद रास्ते में ही प्रसूति हो गई। और मात्र 600 ग्राम वजन की कन्या को जन्म दिया। स्थिति की नजाकत देखते हुए पति आनंद जाट ने महिला जच्चा-बच्चा को इंदौर ले जाने के स्थान पर पास में हरदा अस्पताल पहुंचाया। जहां नवजात शिवानी को एसएनसीयू वॉर्ड में 84 दिनों तक गहन निगरानी में रखा गया। यहां डॉक्टर दीपक दुगाया और डॉक्टर शनि जुनेजा के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल के स्टाफ द्वारा अल्पसमय में जन्मी बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है। गुरूवार को जब शिवानी उसके माता-पिता सुहानी पति आनंद जाट को सौंपी गई तब उसका वजन डेढ़ किलो से अधिक होकर वह पूरी तरह स्वस्थ थी। डॉक्टर्स का कहना है कि अक्सर नौ माह में प्रसूति होती है। इसके पहले जन्मे बच्चे या तो बच नहीं पाते हैं या फिर काफी कमजोर होते हैं। मगर एसएनसीयू में उचित देखभाल से शिवानी पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ घर जा रही है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!