शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने लगाए जा रहे हैं शिविर
सेमरी हरचंद – वन ग्रामों के निवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए एक पखवाड़े तक विभिन्न ग्रामों में शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसके तहत जिले के वन विस्थापित ग्रामों में जनसमस्याओं के निराकरण एवं उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से गांव-गांव में अधिकारियों का दल पहुंच रहा है। यह शिविर 11 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक जारी रहेंगे। इसी क्रम में बुधवार को सोहागपुर जनपद क्षेेत्र के वन विस्थापित ग्राम साकई में आयोजित शिविर में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने यहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर सिंह ने शिविर में ग्रामीणों से रूबरू होकर चर्चा करते हुए बिजली, सड़क, पेयजल, राशन साहित शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिन ग्रामों में पेयजल की उपलब्धता में समस्या आ रही है वहां नल जल योजना स्वीकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्रीष्म कालीन सीजन को ध्यान में रखते हुए खराब हैंडपंप की समस्या के संबंध में पीएचई विभाग को शीघ्र हैंडपम्प सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनजातीय वर्ग के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण के लिए तहसीलदार सोहागपुर को निर्देश दिए हैं।
शिविर में मौजूद रहते हुए कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। शिविर में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने शिविर में अनुपस्थित रहे अधिकारीयों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
शिविर में इस दौरान एसडीएम सोहागपुर अखिल राठौर, तहसीलदार श्रीमती अलका एक्का, जनपद सीईओ सोहागपुर श्रीराम सोनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 62