गर्मी आ गई लेकिन घरों में अभी तक नहीं पहुंचा पानी, ग्रामीण परेशान

schol-ad-1

एक साल से अधिक समय हो जाने के बाद भी नल जल योजना का कार्य नहीं हुआ पूरा।

तरुण मेहरा, सेमरी हरचंद– माखन नगर तहसील के ग्राम झालौन में नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के काम को विगत 1 वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते अभी तक नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं किया गया जबकि जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा समय-समय पर नल जल योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण करने विभाग व ठेकेदारों को निर्देशित किया जाता है । बतादें की लोगों को घर-घर नल कनेक्शन कर पानी पहुंचाने के लिए 29 अक्टूबर 2021 को क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह एवं सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने इस योजना के कार्य का भूमि पूजन किया था इस काम को चलते 1 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है परंतु आज तक ग्रामीणों के घर तक पानी नहीं पहुंचा।

हालाकि एक काम अच्छा हुआ है कि 1 वर्षों से गांव में खुदी पड़ी सड़क दिन में गड्ढे हो रहे थे और पानी भर रहा था उन्हें भर दिया गया है बीच रोड पर को दी गई नालियों के कारण लोगों को 1 साल तक आवागमन में काफी परेशानियां हो रहीं थी जिससे उनको अब निजात मिली है। परंतु गांव में अभी भी कई जगह है ऐसी हैं जहां नालियां पहले जैसी खुदी पड़ी है। कई महीनों बाद ठेकेदार ने ग्राम में आकर घर-घर स्टैंड पोस्ट नल लगाकर चले गए लेकिन मुख्य पाइप लाइन से लोगों के घर लगाए गए नलों में कनेक्शन नहीं किया गया जिससे ग्रामीण इस योजना के लाभ से वंचित हैं। ग्रामीण निजी ट्यूबेल वाले घरों से मोल लेकर पानी पीने को मजबूर हैं

इस संबंध में पीएचई विभाग के उपयंत्री दर्शन धुर्वे से दूरभाष पर चर्चा हुई उन्होंने बताया लाइन अभी चालू नहीं किये है अभी तो टेस्टिंग की है। गांव में जो ठेकेदार काम कर रहे है उनके परिवार में गमी हो गई है वह उनके तेरहबी कार्यक्रम के बाद आने का था उनका , स्कूल के अंदर वाले ट्यूबवेल में कंप्रेसर लगाकर ठीक करेंगे वही एक ट्यूबवेल और कराएंगे मुक्तिधाम के पास। कई जगह पास में लीकेज हैं उन्हें भी ठीक कराना है।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!