लोक संस्कृति पंजाबी विरासत, भाषा, साहित्य के लिए मध्यप्रदेश सरकार अग्रसर है

schol-ad-1

 

 

ढोल धमाकों और पंजाबी पारंपरिक गीतों पर सभी सदस्य थिरके

राग बसंत पर हुआ कीर्तन समागम का समापन

खरगोन 15 मार्च 2023। संस्कृति और विरासत कला, संगीत, नृत्य और उत्सव शरीर, मन, बुद्धि सुखी रहने के लिए जरूरी होते है। गुरु ग्रंथ साहिब जी में विभिन्न रागों में गुरबाणी मन को शांति देती है। यह बात पंजाबी साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद की निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी द्वारा प्रदेश के सुदूर आदिवासी अँचल खरगोन के झिरन्या एंव बड़वाह में बसंत राग पर केन्द्रित गुरबानी कीर्तन गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंगलवार को कही। पंजाबी साहित्य अकादमी की निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी द्वारा केंद्र में प्रधानमंत्री द्वारा सिख समाज के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया कि करतारपुर कॉरिडोर खुलने से गुरूनानक देव जी के पावन गुरूद्वारे के खुले दर्शन, गुरु तेग बहादुर जी का 400 वां प्रकाश पर्व का ऐतिहासिक कार्यक्रम लाल किले पर मनाया जाना, वीर बाल दिवस की घोषणा आदि के लिए पूरा समाज कृतज्ञ है। वही पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा मध्यप्रदेश के 6000 से भी अधिक विद्यालयों में गुरु गोबिंद जी के साहिबजादों के लासानी शहादत के इतिहास से अवगत कराकर आने वाली पीढी को जागरूक किया गया। अकादमी द्वारा तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री प्रदेश और दूर देशों में भी दिखाई गई। लाईट एण्ड साउण्ड, के माध्यम से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में श्री गुरूतेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाया गया।

नीरू सिंह ज्ञानी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं संस्कृति, आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर द्वारा संस्कृति और विरासत कला, संगीत, नृत्य और उत्सव के लिये किये जा रहे कार्याे की पूरे देश विदेशों में सराहाना की जा रही है। अकादमी द्वारा प्रदेश में मां बोली पंजाबी, युवा, नवोदित/नवांकुरित कलाकारों की साहित्यिक प्रतिभाओं को पहचान कर रचनात्मक सृजनशील कलाओं को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करने के लिए अकादमी अथक प्रयासरत है। झिरन्या में सरदार हरदीप सिंह, ईशर के निर्देशन में उनके दल द्वारा दी गई भांगड़ा एवं गायन से झिरन्या में दूर-दराज अँचल से आए लोगांे ने प्रस्तुति का आनंद लिया। पंजाब अमृतसर के मूर्धन्य हजूरी रागी जत्था दल के साथ रागी धरमवीर सिंह के निर्देशन में गुरूद्वारा परिसर, बड़वाह में सिख नव वर्ष के अवसर पर आज रागीय गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुित से संगत ने परमात्मा की खुशियां प्राप्त की।

 

इस अवसर पर झिरन्या एवं बड़वाह के कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री धुल सिंह डावर, रविंदर सिंह भाटिया, श्री गुरुसिंह सभा अध्यक्ष, बड़वाह, सचिव मनप्रीत सिंह भाटिया, सतविंदर सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष अवतार सिंह, राजपाल सलकर, जसपाल सिंह भाटिया, इकबाल सिंह भाटिया, गुरचरण सिंह भाटिया, गुरु सिंह सभा, श्री पृथ्वी पाल सिंह भिकन गांव, चरणजीत कौर भाटिया, गुड्डू गोस्वामी, ब्रह्माकुमारी आश्रम पंधाना की मुख्य सुरेखा दीदी, नेहा दीदी एवं कल्पना दीदी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अकादमी की निदेशक द्वारा किये गये कार्याे की प्रशंसा की और उन्हें समाज के प्रतिनिधियों द्वारा स्मृति चिन्ह शॉल से सम्मानित किया।

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!