कैलाश विजयवर्गीय बोले — बूथ विस्तारक अभियान से कार्यकर्ताओं का होगा निर्माण 

schol-ad-1

विकास पवार बहवाह – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारी सरकार ने हर घर और हर वर्ग को किसी न किसी योजना का लाभ दिया है। गरीबों का जीवन बदलने वाली योजनाओं के हितग्राहियों से बूथ पर मिलना और जो लोग योजनाओं से वंचित हैं उनको जोड़ने का काम हमें करना है। सभी कार्यकर्ता जिस तरह सीमा पर सैनिक की भूमिका होती है वैसे ही हमें बूथ पर पर शक्ति के साथ कार्य करके चुनाव में विजय श्री दिलानी है। बूथ विस्तारक अभियान से हमारे बूथ भी मजबूत होगे और नयें कार्यकर्ताओं का निर्माण भी होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को बडवाह के बूथ क्रमांक 50, 51, 52 और 59 में बूथ विस्तारक योजना के शुभारंभ और विस्तारक के रूप में बूथ समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि हितग्राही संपर्क के माध्यम से घर घर पहुंचकर हमें प्रतिदिन 10 परिवारों से संपर्क और संवाद करना है। हम चुनावी रण में उतर चुके है। हमारे लिए हर दिन महत्वपूर्ण है। पार्टी ने बूथ सषक्तिकरण अभियान को लेकर जो करणीय कार्य निर्धारित किए है, बूथ स्तर पर उन सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करें। हमारे यहां बूथ केन्द्र, शक्ति केन्द्र की संरचना है, इसे हमें और मजबूत करना है। अगर हम अपने बूथ को सषक्त कर लेंगे तो कोई भी चुनाव जीतना हमारें लिए मुश्किल नही होगा । आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। भाजपा के वृहद स्तर पर हुए विस्तार के पीछे कार्यकर्ताओं का समर्पण और मेहनत है। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन पूर्वजों ने दिन-रात एक कर पार्टी को आज इस मुकाम पर पहुंचाया है। आज यदि पूरे देश के अंदर हमारा अनुकूल माहौल बना है तो यह कार्यकर्ताओं की देन है।

इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौर, विधायक सचिन बिरला, विधानसभा सयोजक लादूराम साहू, रितेश रोकड़े, सुंदर बारसे, मंडल अध्यक्ष चन्द्रपालसिंह तोमर, शक्ति केन्द्र के सयोजक दीपेश विजयवर्गीय प्रभारी राजू राठौड़ सहित बूथ के सदस्य उपस्थित थे। संचालन रोमेश विजयवर्गीय ने किया और आभार रवि एरन ने माना ।

Views Today: 4

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!