पर्व के माध्यम से अपनी कषायो को कंट्रोल करें – आर्यिका चिंतन मति माताजी

schol-ad-1

खंडवा। होली में लोग अपनी पुरानी कषायो को इस पर्व के माध्यम से निकालते हैं, पर दिगंबर साधु पांच महाव्रत रूपी रंगों से होली खेलकर अपने कर्मों को नष्ट करते हैं। ध्यान रूपी रंगों से अपनी एकाग्रता के साथ होली खेलकर इस पर्व को मनाते हैं। इस पर्व की सार्थकता को हमने सिद्ध क्षेत्रों पर आकर भगवान की आराधना करके प्रभु का भजन पूजन करके बिताया और अपने कर्मों को नष्ट किया और रंग पंचमी पर्व को सिद्ध क्षेत्र पावागिरी उन में वार्षिक मेले में प्रभु का गुणनुवाद करके, गुरु की सेवा करके हमने पुण्य अर्जन किया है। ऐसा अवसर पुण्यशाली व्यक्ति को ही मिलता है। यह उद्गार आचार्य चंद्रसागर महाराज की परम शिष्या आर्यिका चिंतन मति माताजी ने अपने मुखारविंद से प्रवचन के दौरान कहे। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि निमाड़ की पावन धरा उन पावागिरी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अध्यात्मिक रंगों का दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन विशाल शोभायात्रा एवं पंच पहाड़ी पर स्थित तीर्थंकरों के अभिषेक व शांतिधारा के साथ संपन्न हुआ। मेले का यह 17 वां वर्ष है। आर्यिका माताजी ससंघ के सानिध्य में दो दिवसीय मेला महोत्सव के अंतर्गत 12 मार्च को सुबह नित्य अभिषेक शांतिधारा के पश्चात नित्य पूजन, पावागिरी ऊन के पूजन पश्चात विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया। माताजी के प्रवचन के पश्चात पहाड़ी मंदिर पर आचार्य वर्धमान सागर जी द्वारका उद्घाटन चिंतामण जैन परिवार खंडवा द्वारा किया गया। प्रतिष्ठाचार्य पंडित नितिन झंझरी एवं संगीतकार पंकज जैन इंदौर के सानिध्य में भक्ति भाव से कार्यक्रम संपन्न हुआ। पहाड़ी मंदिर पर स्थित चमत्कारी शांतिनाथ, कुंथुनाथ और अरहनाथ की प्रतिमाओं पर प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य मुकेश गोधा दादी मां परिवार इंदौर ने प्राप्त किया। वहीं प्रथम ध्वजारोहण करने का सौभाग्य भी मिला। दोपहर की धर्म सभा में दीप प्रज्वलन मनाली, मोहित, सुधा महेंद्र जैन सनावद इंदौर ने किया। जबकि माताजी का पाद प्रक्षालन पवन कुमार कातोरा सनावद एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य जटाले परिवार बेडिय़ां ने प्राप्त किया। क्षेत्र के महामंत्री अशोक झाझंरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रचार मंत्री आशीष जैन लोनारा ने बताया कि 4 बजे महावीर मंदिर से भव्य शोभायात्रा पालकी में श्रीजी को विराजमान कर प्रारंभ हुई जो पंच पहाड़ी एवं पहाड़ी मंदिर पर समाप्त हुई। अंत में शांतिनाथ, कुंथूनाथ व अरहनाथ एव स्वर्णा भद्रा दी चार महामुनिराजो की प्रतिमाओं का मस्तकाभिषेक संपन्न हुआ। आयोजित वार्षिक मेले में खंडवा, खरगोन, भीकनगांव, इंदौर, बेडिय़ाव, अंजड़ व अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया। अंत में ऊन समिति की ओर से वात्सल्य भोज प्रसादी का आयोजन संपन्न हुआ।

पावरलूम व दुग्ध संघ समितियों का होगा प्रशिक्षण

खण्डवा। राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केन्द्र, नई दिल्ली एवं जिला सहकारी संघ खण्डवा के संयुक्त तत्वावधान में बुरहानपुर जिले की पावरलूम बुनकर सहकारी समितियों के लिये 13 से 15 मार्च तक एवं प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के लिये 16 से 18 मार्च तक संचालकों के लिये तीन दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से 04 बजे तक अमरावती रोड, बुरहानपुर में आयोजित किया जावेगा। मीना डाबर, उप आयुक्त सहकारिता बुरहानपुर ने बताया कि सहकारी संस्थाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने तथा सदस्यों के नेतृत्व क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में विभागों के जिला अधिकारियों एवं निरंजन कसारा, केएल राठौर पूर्व प्राचार्य, सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र इन्दौर द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला सहकारी संघ के प्रबंधक मेहताबसिंह भदौरिया ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण सदस्यों के लिये बहुउपयोगी एवं लाभदायी है।

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न

खण्डवा। जिला मूल्यांकन समिति खण्डवा की बैठक शनिवार को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, जिला पंजीयक डॉ. प्रभात बाजपेयी एवं समस्त उप पंजीयक तथा जिले के अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों पर गहन विचार उपरांत अनंतिम प्रस्तावित दरों विषयक निर्णय लिए गए। प्रस्तावों पर जनसामान्य के सुझाव आगामी 15 मार्च, 2023 को अपरान्ह 5 बजे तक आमंत्रित किए जाते है। वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारित अनंतिम प्रस्तावित दरें जिला पंजीयक एवं समस्त उप पंजीयक कार्यालयों में उपलब्ध है। तत्पश्चात अंतिम निर्णय उपरांत प्रस्ताव केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड मध्यप्रदेश, भोपाल की ओर अग्रेतर कार्यवाही हेतु अग्रेषित किए जा सकेगें।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!