जलाशय के पास नहीं जाने को लेकर सूचना दी।
आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोयलारी रआबडयआ में 5 से 6 मार्च में कुछ अज्ञात कारणों से लगातार सिंचाई जलाशय में मछलियां मरने लगी है मच्छी पालन सहकारी समिति अध्यक्ष श्यामराव कुरवाडे ने बताया है की अज्ञात कारणों जलाशय में स्थित लगातार मछलियां तड़प तड़प कर मर रही है शक है कि कुछ जहरीला पदार्थ पानी में डाला गया है हालांकि इस मामले में किसी भी अधिकारी ग्रुप की पुष्टि नहीं हो पाई है इधर सरपंच रमेश उईके ने मामले में पुष्टि कर बताया है की अज्ञात कारणों से जिला से में मछलियां मरी है लेकिन लोगों की जनहानि ना हो पाए इस को लेकर जलाशय के सतर्कता बरतने की सूचना दे दी गई है । इधर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर मदद से समिति के अध्यक्ष के द्वारा कहा गया है कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा 5 से 6 मार्च को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा जलाशय में कुछ जहरीला पदार्थ डाला है लगातार पानी का कलर भी हरा होते जा रहा है ।। कारण फिलहाल किसी को भी स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन ग्रामीणों के द्वारा भी इस मामले में जागरूकता दिखाते हुए जलाशय के आसपास किसी को भी नहीं जाने की सलाह दी जा रही है । फिलहाल पूरे मामले में ग्राम पंचायत की ओर से पंचनामा बनाया गया है इधर पुलिस को भी इस मामले में सूचना दी जा रही है ।।
पंचनामा की कार्रवाई की
संबंधित जलाशय में अज्ञात कारणों से मछलियों के मरने की जानकारी मछली पालन समिति की ओर से दी गई है मामले में फिलहाल पंचनामा कार्रवाई चल रही है ।
रमेश उईके सरपंच कोयलारी पंचायत।
Views Today: 4
Total Views: 72