धामनगांव पंचायत कार्यालय का महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर घेराव किया

schol-ad-1

भैंसदेही जनपद क्षेत्र की पंचायत धामनगांव में 6 मार्च को ग्रामीण महिलाओं द्वारा पानी के खाली बर्तन लेकर जमकर हंगामा किया है ग्रामीण भारत साहू ने बताया है कि विगत कई महीनों से नल जल योजना बंद है पंचायत के द्वारा लगातार ग्रामीणों की स्थानीय पेयजल समस्या हल नहीं की जा रही है समस्याएं इतनी विकराल रूप ले रही थी कि लगभग 1 महीने से ग्रामीणों को नल जल योजना के माध्यम से पानी नहीं मिल रहा था इससे नाराज सभी महिलाओं ने 6 मार्च को ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर पंचायत कार्यालय का घेराव किया घेराव की सूचना के बाद जनपद सीईओ मौका स्थल पहुंचे थे ग्रामीण महिलाओं को लाख समझा इसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने बताया गया है कि 2 दिन के अंदर समस्या का हल करने के बाद वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा कही गई ‌ इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव को दोषी बताया है कहा गया है कि पंचायत के द्वारा लगातार स्थानीय स्तर पर पेयजल समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है विकराल रूप लेती पेयजल समस्या के प्रति पंचायत प्रतिनिधि गंभीर नहीं है । जनपद सीईओ के द्वारा ग्रामीण महिलाओं से शीघ्र समस्या का हल करने को लेकर आश्वस्त किया है इधर महिलाओं के द्वारा कहा गया है कि विगत 2 महीने से इसकी सूचना संबंधी सरपंच सचिव को दी गई थी लेकिन उनके द्वारा कोई ठोस उपाय नहीं किया गया आने वाले समय में समस्या का हल नहीं किए जाने पर गए आंदोलन की तैयारी भी करने की चेतावनी जनपद सीईओ को दी है।‌

Views Today: 4

Total Views: 62

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!