अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न, गावशिंदे अध्यक्ष तो अमई बने सचिव
विकास पवार बड़वाह – स्थानीय अभिभाषक संघ चुनाव रविवार शाम को संपन्न हुए । जहा 32 वोट से एडवोकेट प्रणय गाँवशिंदे अध्यक्ष तो महेंद्र सिंह अमई सचिव बने
बड़वाह में अभिभाषक संघ के चुनाव रविवार को हुए| एडवोकेट प्रणय गाँवशिंदे ने 32 मतों से जीत हासिल कर अध्यक्ष पद की दावेदारी सुनिश्चित की । तो वही सचिव पद पर महेंद्र सिंह अमई चुने गए ।जबकि उपाध्यक्ष पद पर राजेश पंवार,सहसचिव नीरज शर्मा और कोषाध्यक्ष पूर्णिमा सोनी निर्विरोध चुने गए । अभिभाषक संघ में 49 वोटर है ।जिन्होंने अपने पूरे मतदान का उपयोग किया । रविवार शाम 5 बजे तक मतदान प्रकिया जारी रही । इस प्रकिया की शुरूवात शाम 4 बजे से हुई । चुनाव अधिकारी विवेक सिंह चौहान एवं सहायक अधिकारी प्रणय व्यास ने शाम 5 बजे तक सभी पदों के लिए परिणाम घोषित कर दिए । उल्लेखनीय है की अभिभाषक संघ अध्यक्ष पद के लिए 3,उपाध्यक्ष में 2 उम्मीदवार के बीच मुकाबला हुआ ।इस चुनाव को लेकर सुबह से शाम तक समर्थको का संघ कार्यालय के बाहर जमावड़ा लगा रहा। शाम को अभिभाषक संघ के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सचिव,सहसचिव,कोषाध्यक्ष के नामों की घोषणा की गई । इस दौरान अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद कायरे,जीएस गावशिंदे,सुभाष पुराणिक,दिलीप पुराणिक,सुरेन्द्र नाथ पाठक,श्याम कुमार प्रजापति,मेत्रे शर्मा,जोगेंद्र तिवारी,आशीष सेठी,अनुराग अवस्थी,सुभम जाट,मुकेश जाट, शेजाद खान,ब्यू शेख,नरेंद्र तिवारी ,प्रीति पाल,रचना जैन सहित समस्त अभिभाषको ने अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष को पुष्पहार पहनाकर मुह मीठा करवाया।
किस उम्मीदवार को मिले कितने वोट– —
अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रणय गावशिंदे को 32 वोट मिले।जबकि प्रणय गावशिंदे के सामने एडवोकेट जितेन्द्र पाटीदार ने अध्यक्ष पद हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी । जिन्हे मात्र 15 वोट मिले ।जिसमे दो निरस्त हुए । वही उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट महेंद्र सिंह अमई को 26 वोट मिले ।जिनके समान सुनील नरिया ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की ।जिन्हे 22 वोट मिले ।इनका भी एक वोट निरस्त हुए ।
Views Today: 2
Total Views: 62