मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ

schol-ad-1

-नगरपालिका उद्यान में देखा लाईव कार्यक्रम
अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौैहान ने रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारम्भ किया। उन्होने इस दौरान योजना का थीम सांग भी लान्च किया। इस पर नगर पालिका हरदा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिय़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिय़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि व पार्षदगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में एलईडी टीवी के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेडिय़ा ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारम्भ की गई है। उन्होने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दिया। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे, इससे महिलाओं आत्मनिर्भर होंगी। उन्होने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000 रुपए प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में किया जाएगा। यदि किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अथवा अन्य किसी योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये से कम राशि प्राप्त हो रही हो तो उतनी अतिरिक्त राशि इस योजना में स्वीकृत की जाएगी, जिससे उसे कुल 1000 रुपए की राशि प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि योजना के तहत 25 मार्च से आवेदन लिए जाएंगे। योजना के तहत आवेदन करने के लिए परिवार की समग्र आईडी, स्वयं की समग्र आईडी, स्वयं का आधार कार्ड एवं ई केवाईसी पूर्ण होना आवश्यक है। लाड़ली बहना योजना के आवेदन करने के लिये आवेदकों को जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, नोटरी व जमीन के कागजात की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं इन्हें बनवाने के लिए अनावश्यक परेशान न हों।

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!