स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

अनोखा तीर, हरदा। एलबीएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम कुकरावद में आयोजित सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का समापन हुआ। समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समाजसेवी गोपालदास पिपल्दे एवं लर्न कोच के सीईओ मनीष तिवारी एनएसएस के जिला संगठक जगदीश गौर एवं स्वयंसेवक तिलक, मोनिका यादव, उप प्राचार्य संजय भार्गव, राधेश्याम गौर, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजीव खरे ने की। एसपी मनीष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयंसेवकों ने जो स्वालंबन, अनुशासन, सद्भावना, मानवता जैसे नैतिक एवं जीवन उपयोगी मूल्यों को शिविर के दौरान सीखा, समझा एवं जाना है उसे अपनी जीवन शैली में शामिल करें। छात्र अपनी रचनात्मक उर्जा का समाज एवं राष्ट्रहित में उपयोग करें। इस मौके पर लर्न कोच के सीईओ मनीष तिवारी, डॉ.राजीव खरे, जिला संगठक जगदीश गौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने शिविरार्थियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जगदीश गौर को क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शाल एवं श्रीफल से पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने सम्मानित किया। जिला योग प्रशिक्षण राधेश्याम गौर जिन्होंने शिविरार्थियों को योग प्रशिक्षण दिया था को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में पंचायत सचिव नरेन्द्र जाट, सरपंच प्रतिनिधि चतुर्भुज काजवे, युनुस खान, भगवानदास ने सराहनीय सहयोग दिया। आभार कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र शुक्ला ने व्यक्त किया।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!