होलिका दहन आज, कल मनाएंगे धुलेंडी

schol-ad-1

जिला ज्योतिष परिषद का निर्णय….
– तिथि की घट-बढ़ से बनी यह स्थिति
– केलैंडरों में 8 मार्च को होली का पर्व

अनोखा तीर, हरदा। तिथि की घट-बढ़ से एक बार फिर होली का त्यौहार एक दिन आगे-पीछे मनाएं जाने के आसार बन गए हैं। इससे पहले भी दशहरा समेत अन्य त्यौहारों पर ऐसी स्थिति बन चुकी हैं। हालांकि, क्षेत्र में हर बार ज्योतिषों का निर्णय सर्वमान्य माना गया है। इस बीच जिला ज्योतिष परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें इस विषय पर विद्वान पंडित तथा ज्योतिषाचार्यो ने गहन विचार-विमर्श किया। इस दौरान पंचाग तथा शास्त्र को मुख्य आधार मानकर तथ्य भी प्रस्तुत किए गए। अंत में सर्व सम्मति से सोमवार 6 की रात होलिका दहन करने की सहमति बनी, वहीं दूसरे दिन 7 मार्च को धुलेंडी मनाई जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से जिला ज्योतिष परिषद के सदस्य पंडित विवेक मिश्र, पंडित मुरलीधर व्यास, पंडित विमल तिवारी और पंडित पीयूष उपाध्याय समेत अन्य सदस्य व विद्वान पुरोहित मौजूद थे। पंडित मुरलीधर व्यास ने बताया कि उज्जैन, इन्दौर, नीमच और बनारस में भी इसी तिथि में होली दहन की तैयारी है। उन्होंनें बताया कि 7 मार्च की रात से पहले पूर्णिमा खत्म हो जाएगी। ऐसे में पूर्णिमाकाल यानि 6 मार्च की रात में दहन उचित माना है। वहीं इसका विपरीत पक्ष यह कि 6 मार्च को भदरा रहेगी तो उद्या तिथि यानि 7 मार्च को होलिका दहन की बात कही। परंतु इस बार पूर्णिमा 6 मार्च को सायं 4 बजकर 17 मिनिट से प्रारंभ होकर 7 मार्च को सायं 6 बजकर ९ मिनिट तक रहेगी। यह भी कहा जा रहा है कि ऐसे में भारतवर्ष में जहां सूर्यास्त ६.०९ से पूर्व होगा, वहां होलिका दहन 7 मार्च को होगा। ऐसी स्थिति में यहां पूर्णिमाकाल में होलिका पूजन को महत्वता दी है।
7 मार्च को 10वीं का पेपर
यहां बताना होगा कि 7 मार्च को 10वीं बोर्ड परीक्षा अंतर्गत छात्रों का समाजिक विज्ञान का पेपर है। ऐसे में अगर इस दिन धुलेंडी मनाई जाती है तो क्या परीक्षा पर इसका असर देखने को मिलेगा ? इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। ऐसे में 10वीं की परीक्षा को लेकर व्यवस्थाओं की दरकार है। वहीं परीक्षा केन्द्रों पर एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूरी है। हालांकि क्षेत्र में होली का त्यौहार पारंपरिक गीत और गुलाल डालने में बीतता आ रहा है। यहां रंग पंचमी का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!