मेहरजा में तीन दिवसीय नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षिण शिविर संपन्न

schol-ad-1

खरगोन । नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तुम्हारा तीन दिवसीय नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 2 से 4 मार्च तक गायत्री मंदिर परिसर में मेहरजा में किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना एवं विभिन्न मुद्दों पर ज्ञान प्रदान करना था। तीन दिवसीय शिविर में युवाओं को अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से सॉफ्ट स्किल बेहतरीन बनाने का कार्य किया गया। योगा एवं स्वच्छता जैसी गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सहयोग करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों के रूप में सेडमैप के जिला समन्वयक सुदर्शन दुबे, जिला आयुष अधिकारी डॉ.वासुदेव असलकर, जिला खेल अधिकारी पवि दुबे, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मोनिका बघेल, सहायक प्राध्यापक संजय कोचक, शासकीय विद्यालय खेल अधिकारी गगन चौधरी, एनएसएस जिला संगठक सुरेश आवासे रहे। कार्यक्रम में जी-20, वाय 20 एवं अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज के वर्ष के महत्व को हाईलाइट करने के लिए युवाओं द्वारा रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम का समापन विशेष अतिथि श्रीमती अनीता शुक्ला एवं जिला अधिकारी पूनम कुमारी ने बेग एवं सर्टिफिकेट देकर किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!