शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास

schol-ad-1

– नपाध्यक्ष व सीएमओ नगर में बांटे रहे डस्टबिन
अनोखा तीर, सिवनी मालवा। स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में कार्य किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन द्वारा अभिनव पहल की गई है। पहले में नगर के प्रत्येक नागरिकों को अपने घरों से निकलने वाले कचरे को रखने की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने एवं नगर को कचरा मुक्त व सुंदर बनाने और स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नंबर वन बनाने के उद्देश्य से शहर के सभी वार्डों में डस्टबिन का वितरण परिषद के साथ मिलकर किया जा रहा है। जिसमें वह प्रतिदिन सुबह से ही नगर की गलियों में डस्टबिन वितरण के लिए नागरिकों को घर-घर जाकर डस्टबिन दे रहे हैं। साथ ही कचरा रखकर नगरपालिका के स्वच्छता वाहन में कचरा डालने के लिए अपील भी कर रहे हैं। डस्टबिन वितरण अभियान में नपाध्यक्ष रितेश जैन,नपा सीएमओ राकेश मिश्रा, सरिता प्रदीप अग्रवाल, प्रशांत यादव,ग ीता बाई तुलसीराम कुशवाह, ईश्वरदास जमीदार, दीपक वाथव, मुख्य लिपिक संजय गोयल, राजस्व निरीक्षक अमर सिंह उईके, स्वच्छता निरीक्षक डॉ. प्रशांत कुमार शर्मा, राजेंद्र पाठक, संतोष चौहान, अजय राठौर, अमन रघुवंशी, सचिन मलैया सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन का कहना है कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसमें हमारे द्वारा अभिनव पहल करते हुए प्रत्येक घरों में डस्टबिन देने का निर्णय लिया गया। जिसमें हमारी परिषद का भी हमें पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा का कहना है कि डस्टबिन का वितरण करते हुए हम शहर के सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अपने शहर को स्वच्छ एवं नंबर बनाने में सहयोग करें। साथ ही अपने घरों से निकलने वाले कचरे को नगरपालिका के स्वच्छता वाहन में ही डालें।

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!