1 *लाख 30 हजार लीटर पानी* **क्षमता टंकी हुआ* *निर्माण।*
*
*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर ब्लाक के ग्राम मेढा छिंदवाड़ में पीएचई विभाग द्वारा 2 वर्ष पहले 15 लाख रुपए से अधिक की राशि से बनाई गई 1 लाख 30 हजार लीटर पानी क्षमता की टंकी में किस कदर लापरवाही की गई है टेस्टिंग में उजागर हुई है संरपच श्रीमती संगीता अविनाश उईके ने मामले में विडियो जारी कर विडियो जारी सोशल मीडिया पर वायरल भी कर पीएचई विभाग की पोल खोलकर रख दी है इधर मामले में वरिष्ठ अधिकारी एसडीओ पवनसुत गुप्ता ने मामले में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है । 4 मार्च को ग्रामीणों ने बताया है की गर्मी महिने की शुरुआत में पानी की आवश्यकता है टंकी टेस्टिंग में टंकी फ़ैल हो गई ।
जगह जगह से लिकेज मार रहीं हैं पानी टंकी।।
मेढा छिंदवाड़ में ग्रामीणों को पेयजल योजना अंतर्गत नल जल योजना से पानी उपलब्ध कराने 15 लाख से अधिक की राशि से पानी टंकी निर्माण किया गया था लेकिन सीमेंट कांक्रीट से बनी पानी की टंकी चारों तरफ से पानी की बूंदें टप टप टपक रही है।
संरपच ने मामले में जांच की मांग की।
पानी टंकी निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित ठेकेदार पीएचई विभाग उपयंत्री पर कार्यवाही की मांग की है। बताया गया है की निर्माण कार्य के शुरू दिनों से गुणवत्ता से निर्माण कार्य की सलाह दी थी लेकिन ठेकेदार ने अनसुनी कर दी नतीजा चारों तरफ़ से पानी टंकी लिंकेज मार रहीं हैं।
पीएचई विभाग उपयंत्री सीताराम कंलबे की लापरवाही उजागर
मेढा छिंदवाड़ के ग्रामीणों ने बताया है की पानी टंकी निर्माण कार्य में तकनीकी अमला भी दोषी है पीएचई उपयंत्री सीताराम कंलबे पर भी कार्यवाही की जरूरत है फिलहाल पानी की टंकी लिंकेज होने की वजह से अनुपयोगी हे।
लापरवाही हुई है।
पानी टंकी निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही की गई जगह जगह ठोम में छेद हो गये है चारों ओर लिंकेज है मामले में जांच की मांग करते हैं।
संगीता अविनाश उईके संरपच मेंढ़ा छिंदवाड़।
मामले में जांच करेंगे
मेंढ़ा छिंदवाड़ में पानी टंकी निर्माण कार्य में कैसे लापरवाही हुई है वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद मामले में कुछ कह पाऊंगा।
पवनसुत गुप्ता पीएचई विभाग एसडीओ आठनेर भैंसदेही।
Views Today: 2
Total Views: 36