कक्षा 12 वीं की युवती घर से लापता,नर्मदा एक्वाटक पुल से कूदने की जताई आशंका

 

 

विकास पवार बड़वाह – नर्मदा नदी में ग्राम बेलम की 33 वर्षीय रहवासी महिला द्वारा छलांग लगाने के कुछ घंटे बाद ही मांधाता के अंतर्गत आने वाले ग्राम थापना के सरपंच की 17 वर्षीय नातिन लापता हो गई है।वह सुबह थापना स्थित अपने घर से 12 वी की परीक्षा पेपर देने पास के ही गांव भोगान्वा की स्कुल में गई थी। जहा से युवती करीब एक बजे वापस घर लौटी थी ।इसके बाद युवती ने अपने पिता के साथ भोजन करने के बाद चाय बनाई।लेकिन उसके बाद वह बिना बताए घर से कही चली गई।खोजबीन के दौरान एक व्यक्ति ने लड़की को एक्वाडक्ट पुल से कूदना बताया।इस तरह पुल से कूदने की आशंका पर परिजन उसे एक्वाडक्ट पुल के निचे नर्मदा किनारे आसपास पुलिस एवं नाविकों के साथ नदी में खोज रहे है।पुलिस ने नर्मदा के तटीय ईलाको में भी इस घटना की जानकारी दी है।अपनी बेटी के लापता होने पर पिता मनोज बेहद परेशान है।उन्हें समझ ही नही आ रहा, की राजनंदनी आखिर घर से बिना बोले क्यों निकली और कहा चली गई।उनका मन मानने को ही नही कर रहा । की वह एक्वाडक्ट पुल से कूद सकती है।लेकिन पुल पर मिले बालिका के चप्पल मन में कई आशंकाओ को जन्म दे रहा है।उन्होंने बताया की बुधवार को मेरी बेटी एवं उसकी चचेरी बहन का बर्थडे था। कल सबने बहुत ही उत्साह के साथ जन्मदिन मनाया था।

 

हंसी-ख़ुशी एग्जाम देने गई थी स्कूल ——

 

सुबह भी हंसी-ख़ुशी एग्जाम देने गई थी।जब लौटी तब भी ऐसा नही लगा की वो परेशान है।घटना के समय मैं थापना स्थित अपनी दुकान पर मिस्त्री का कार्य करने चले गया था।जबकि इसकी मम्मी एवं भाई किसी काम से किठुद गए थे।इसी दौरान वह घर से चली गई।शाम करीब 6 बजे हम एक्वाडक्ट पुल पर चले गए थे।उसके बाद से लगातार उसे ढूँढ़ रहे है। घटना की जानकारी पता चलते ही बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल भी मौके पर पहुंच गए।यहां उन्होंने परिजनो के साथ राजनंदनी की खोजबीन भी की। थाना प्रभारी ने बताया की शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा नर्मदा में सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 86

Leave a Reply

error: Content is protected !!