*आठनेर मुकेश सोनी*
बारव्ही ग्राम में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन दिनांक 21 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक प्रति दिवस चलेगी यहभागवत कथा 1 सप्ताह तक ग्राम बारवही में विमला बाई माया बाई सुखराम उषा मालवीय एवं मालवीय परिवार के द्वारा आयोजित की गई है इस भागवत महापुराण में माधवानंद शास्त्री जी मुलताई द्वारा यह कथा प्रति दिवस बारवहीएवं आसपास से आए सभी ग्राम वासियों को पंडित जी द्वारा विसरत बताई जा रही है इस कथा में राजा परीक्षित एवं सुखदेव भगवान की कथा प्रथम दिवस कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई आज कथा का चौथा दिवस है आज की कथा में पंडित माधवानंद शास्त्री द्वारा भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं पर प्रकाश डालते हुए बारवहीवासियों को बताया कि भगवान कृष्ण ने जब अपने मुंह से माटी खाई थी और माता यशोदा ने जब उसे कहा था कि लल्ला मुंह खोलो और बताओगे आप ने माटी खाई है तब भगवान कृष्ण ने माता यशोदा को सारे विश्व का अपने मुंह में दर्शन कराया था ऐसे भगवान कृष्ण की लीलाओं का झांकी के साथ कथा भी श्रवण श्रोता लोग कर रहे हैं माधवानंद शास्त्री मुलताई द्वारा प्रति दिवस झांकी एवं कथा का श्रवण करवाया जा रहा है यह कथा पूर्ण रूप से संगीत में होने से बारवहीएवं आसपास के ग्रामों से भी हजारों श्रोता का भागवत कथा सुनने पहुंच रहे है कथा श्रवण कर पुण्य लाभ कमाया है
Views Today: 2
Total Views: 72