जय भवानी जय शिवाजी के जय घोष के साथ प्रारंभ हुआ चल समारोह

schol-ad-1

 

 

 *हर्षोल्लास के साथ मनाई* *शिवाजी जयंती** 

 *

 *नगर पालिका अध्यक्ष ने* *शिवाजी महाराज को पुष्प* *अर्पण कर एवं मां भगवती के* *चरणों में मत्था टेक लिया* *आशीर्वाद** 

 

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

नगर के बाजार चौक स्थित अंबा देवी दरबार से मराठा समाज द्वारा शिवाजी महाराज की जयंती मां जगदंबा के दरबार में पूजा अर्चना कर चल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में नगरवासी मराठा समाज के आठनेर एव आसपास से आए सामाजिक बंधु एवं नगर परिषद अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप सहित सभी ने अपने परंपरागत वेशभूषा में माता बहने एवं युवा साथी गण बुजुर्ग सभी ने अपने आराध्य देव को याद कर उन्हें पुष्प अर्पण किए एवं माता महारानी के दरबार में भी सभी ने मत्था टेक यह चल समारोह का आगाज किया यह चल समारोह नगर के मेन रोड बाजार चौक होते हुए मुख्य बस स्टैंड एवं चक्रवती मोहल्ला राम मंदिर मोहल्ला पटेल मोहल्ला होते हुए हिडली रोड ईदगाह नगर होते हुए सभा स्थल शिवराजे लान पहुंचा जहां पर यह कार्यक्रम सभा के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें वक्ताओं द्वारा शिवाजी महाराज के चरित्र पर अपनी बात रखी एवं सभी को महाराज शिवाजी के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया इस अवसर पर सामाजिक बंधुओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं कई प्रस्तुतियां सामाजिक बंधुओं द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई सभी ने शिवाजी महाराज के छाया चित्र पर माला अर्पण कर जय भवानी जय शिवाजी के जयघोष के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!