*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर के बाजार चौक स्थित गुजरी बाजार एवं साप्ताहिक बाजार जहां लगाया जाता है उस स्थल पर शौचालय नहीं होने से व्यापारियों सहित बाहर से आने वाले आम जनों को शौच जाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी को लेकर आज स्थानीय रहवासियों एवं व्यापारियों द्वारा नगर परिषद में शौचालय बनाने हेतु एक लिखित आवेदन दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी व्यापारियों एवं स्थानीय रहवासियों ने इस आवेदन पर हस्ताक्षर कर नगर परिषद अध्यक्ष से एवं सीएमओ साहब से मांग की है कि बाजार चौक में शौचालय का निर्माण तुरंत कराएं जिससे हमें शौच जाने में जो परेशानियां एवं शर्मिंदगी महसूस हो रही है वह नहीं होगी क्योंकि हमें खुले में शौच जाना पड़ता है और बाजार चौक में कहीं भी ऐसी जगह नहीं है जिससे हम शौच जा सके इस हेतु सभी व्यापारियों एवं बाजार चौक के रहवासियों द्वारा ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर यह ज्ञापन आज20 फरवरी 2023 को नगर परिषद कार्यालय में सभी ने उपस्थित होकर यह ज्ञापन दिया
*क्या कहती हैं अध्यक्ष महोदया*
व्यापारियों एवं बाजार चौक के रहवासियों द्वारा परिषद में ज्ञापन दिया गया है वह उचित है परंतु बाजार चौक में शासकीय जगह नहीं होने के कारण शौचालय निर्माण नहीं किया जा सकता है परंतु अभी परिषद में चर्चा कर सभी से जगह के संबंध में बातचीत के आधार पर ही स्थल चयन करेंगे
*श्रीमती सुषमा मनोज* *जगताप अध्यक्ष नगर परिषद* *_आठनेर_*
*क्या कहते हैं अधिकारी*
*परिषद में व्यापारियों एवं बाजार चौक के रहवासियों द्वारा जो हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है उस पर मैं अध्यक्ष महोदया एवं पार्षद गणों से चर्चा कर स्थल चयन करने की कार्यवाही करेंगे शौचालय नहीं होना यह बहुत शर्म की बात है परंतु बाजार चौक में शासकीय जगह नहीं होने से शौचालय निर्माण नहीं हो सकता फिर भी परिषद की राय लेकर परिषद जहां भी जगह चयन करेगी उस स्थल पर शौचालय निर्माण कराया जाएगा
*श्रीदिनेश कुमार तिवारी मुख्य* *नगर पालिका* *अधिकारी नगर परिषद* *आठनेर*
Views Today: 6
Total Views: 240