*सैकड़ों भक्तों की मंडलीय* *रहेगी साथ*
*नगरवासी करेंगे दर्शन*
*26 जनवरी बसंत पंचमी पर* *होगी स्थापना*
*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर के नवखे लाल जी भरतपुरेके निज निवास पर भगवान गजानंद
महाराज की स्थापना 26 जनवरी बसंत पंचमी को होगी इसी संबंध में प्रकाश भरतपुरे ने बताया कि हमारे निज निवास पर भव्य मंदिर का निर्माण कर गजानन महाराज की स्थापना हेतु भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है एवं गजानंद महाराज जी की मूर्ति जयपुर से आठनेर पहुंच चुकी है एवं 23 जनवरी को यह मूर्ति आठनेर नगर में भ्रमण हेतु गजानंद महाराज के सैकड़ों अनन्य भक्तों के साथ भजन कीर्तन करते हुए आठनेर नगर के मुख्य बस स्टैंड से मेन रोड बाजार चौक टॉकीज मोहल्ला होते हुए राजदीप चौक हनुमान मंदिर मोहल्ला पटेल मोहल्ला राम मंदिर मोहल्ला चक्रवर्ती मोहल्ला होते हुए हमारे निज निवास पर यह मूर्ति पहुंचेगी एवं 26 जनवरी बसंत पंचमी के दिन गजानंद महाराज की मंदिर में स्थापना विधिवत की जाएगी श्री भरतपुरे ने बताया कि आस्था के धाम शेगाव जाने वाली पैदल मंडली हमेशा से आठनेर से पालकी यात्रा लेकर प्रति वर्ष शेगांव जाते थे आज उन्हीं के संकल्प को पूरा करने का समय आ गया है और सभी भक्तों द्वारा गजानंद महाराज के मंदिर निर्माण एवं गजानंद महाराज की स्थापना हेतु हमेशा से यह एक बात हमारे दिलों में चल रही थी जो गजानंद महाराज द्वारा अबपूर्ण होने जा रही है श्री भरत पूरे ने सभी से इस गजानंद महाराज के नगर भ्रमण यात्रा में शामिल होने एवं पुण्य लाभ लेने की अपील की है
Views Today: 2
Total Views: 108