गुर्जर आटोमोबाइल का महालोन और एक्सचेंज मेला, ग्राहकों को बड़े लाभ
सिराली। बजाज आटोमोबाइल कंपनी के आकर्षक दोपहिया वाहनों का क्रेज बढ़ रहा है। इसके अनेक माॅडल युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। लांग ड्राइव के शौकीनों हेतु लांच किया गया बजाज पल्सर बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रहा है। तो अच्छा माइलेज देने वाले प्लेटिना और अन्य वाहन भी किफायतमंदों की खास पसंद बने हुए हैं। ये वाहन हर बाईक प्रेमी और आमजनों तक आसानी से पहुंचाने हेतु बजाज फायनेंस कंपनी अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक फायनेंस स्कीम लेकर आई है। इससे लोग अपनी सुविधा अनुसार चाहे जब अपनी पसंद का वाहन शोरूम से उठा सकते हैं।
मगरधा व सिराली में लगेगा महालोन व एक्सचेंज मेला
सिराली में कंपनी के डीलर गुर्जर आटोमोबाइल के संचालक अनिल गुर्जर से मिली जानकारी के अनुसार इस बार उनकी कंपनी और एजेंसी द्वारा एक साथ दो स्थानों पर महालोन व एक्सचेंज मेला लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह मेला मगरधा और सिराली में 22 जनवरी से 30 जनवरी तक लगाया जाएगा। इसमें इच्छुक क्रेता द्वारा मात्र सात हजार रुपए का डाउनपेमेंट कराकर बजाज फायनेंस से शेष राशि फायनेंस कराई जा सकती है। इसी प्रकार बजाज कंपनी का पल्सर वाहन 19 हजार 999 व 15 हजार 999 रुपए के डाउनपेमेंट पर लिया जा सकता है। गुर्जर आटोमोबाइल एजेंसी ने बताया कि इस मेले में ग्राहकों के लिए बजाज के सभी माडल बीएस-6 सीटी, प्लेटिना, पल्सर-125 और अब पेट्रोल-टी व पेट्रोल-ई कार्बोरेटर के साथ माडल उपलब्ध हैं।
मेले के अन्य आकर्षण
इस महालोन और एक्सचेंज मेले में ग्राहकों को अन्य सुविधाएं और आफर भी दिए जा रहे हैं। फायनेंस पर वाहन लेने हेतु मात्र डाउनपेमेंट ही जमा करना होगा। शेष राशि का फायनेंस बिना चेक लिए होगा। इस मेले में क्रेता को एक हेलमेट फ्री और बीमे की सुविधा दी जाएगी। यह मेला मगरधा में फारेस्ट आफिस के समीप लगाया जाएगा। वहीं सिराली में नया बस स्टैंड के पास लगेगा।
Views Today: 2
Total Views: 50