बैतूल:– मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स जिला बैतूल के द्वारा रविवार को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
अजाक्स संघ जिला अध्यक्ष अनिल कापसे ने बताया कि बैकलॉग पदों की भर्ती अतिशीघ्र की जाए तथा अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रो को समय पर छात्रवृत्ति दी जाय।
अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ बैतूल के तहसील अध्यक्ष किशोर झरबड़े ने कहा कि पदोन्नति के नए नियम बनाकर सभी को पदोन्नति किया जावे ।
इस अवसर पर अजाक्स के पदाधिकारी लीलाधर नागले ने कहा कि आउटसोर्सिंग बंद करने या इसमे आरक्षण लागू करने की मांग की है ।
काशीनाथ वाघमारे ने बताया कि आज जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारीयो की समस्याओं को लेकर एक दर्जन ज्ञापन सौपे गए। अजाक्स के टी सी मेश्राम ने राज्य में पुरानी पेंशन की बहाली की बात रखी।
आज इस अवसर ज्ञापन सौपते समय अजाक्स जिला अध्यक्ष अनिल कापसे, तहसील अध्यक्ष किशोर झरबड़े, काशीनाथ वाघमारे, लीलाधर नागले,दामोदर खातरकर,सतीश दिवाकर,राजेश धुर्वे,टी सी मेश्राम,मुकेश पंडोले,
सुनील डेहरिया,आर के पण्डागरे
नरेश झरबड़े,आत्माराम मर्सकोले
गोपाल झरबड़े,रूपेश गुलबाके
लष्मन गुलबाके,ऍम आर मोहबे सहित अजाक्स के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Views Today: 2
Total Views: 36