आठनेर मुकेश सोनी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आठनेर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम अतिथि गण समाजसेवी विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता मनोज जी जगताप , नगर परिषद उपाध्यक्ष विनय जीतपुरे पूर्व कार्यकर्ता BRC धाकड़ जी, आनंद जी राठौर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं सरस्वती जी पूजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया| अभाविप ताप्ती भाग संयोजक सौरभ जी आजाद द्वारा बताया गया कि रक्तदान शिविर का महाविद्यालयों में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व से कैंपेनिंग की जा रही थी एवं युवाओं को रक्तदान का महत्व बताया जा रहा था जिससे युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान करने के लिए आगे आए जिसमें 74 यूनिट रक्तदान 207 रक्तगट पंजीयन कराए गए
कार्यक्रम में पूर्व कार्यकर्ता समाजसेवी कृष्णा जी गायकी,सभापति अजय पोटफोड़े पार्षद गोलू उमरे सोपान जगताप महेश लहरपुरे आनंद उदयपुरे एवं समाजसेवी पत्रकार बंधुओं ने शिविर में पहुंचकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया
शिविर में मुख्य रूप से पिंकी गोहे क्षितिज कुयटे, उमेश कुयटे ,ऋषि बामने, धीरज मानकर , ललित कनाठे आकाश पाटिल अंकित वागदरे,धीरज कनाठे , दीपांशु भरतपुरे, विपुल आशीष,सुधीर लिखितकर,रवि सराटकर,नीरज गवाड़े,अमित इरपाचे,विश्वजीत राठौर, निशा मुंडेकर,आशा मायवाड़,रवीना कंगाले नीलम दहीकर वैशाली आजाद सुहासिनी साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
Views Today: 2
Total Views: 114