अनोखा तीर हरदा। नेहरू युवा केंद्र द्वारा यूथ क्लबों से पुरस्कारों के लिए आवेदन पत्र बुलाए गए हैं। इसमें जिला स्तर पर पहला इनाम जीतने वाले क्लब को मिलेगा 25 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। जिला यूथ अधिकारी मोनिका चौधरी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा हर वर्ष समाजसेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले यूथ क्लब को इनाम दिया जाता है। इनाम के लिए यूथ क्लब को एक फार्म भरकर 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक की सभी गतिविधियों का विवरण तस्वीरों समेत जमा करवाना पडे़गा। इसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 है। यूथ क्लब नेहरू युवा केंद्र हरदा के साथ सबंधित होना चाहिए। इसके साथ सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है। क्लब की आडिट रिपोर्ट होनी लाजिमी है। गत 2 वर्षों में इनाम जीतने वाले क्लब इसमें भाग नहीं ले सकते। इस स्कीम के अंतर्गत तीन स्तर पर इनाम दिए जाते है। उन्होनें बताया कि जिलास्तर पर पहला इनाम पाने वाले क्लब की फाइल राज्य स्तर के लिए भेजी जाएगी। जहां पहला, दूसरा और तीसरा इनाम जीतने वाले यूथ क्लब को 75 हजार रू, 50 हजार और 25 हजार रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा। वहीं राज्य स्तर पर पहला इनाम जीतने वाले यूथ क्लब की फाइल राष्ट्रीय स्तर पर भेजी जाएगी। इसमें पहला, दूसरा और तीसरा इनाम जीतने वाले यूथ क्लब को कर्मवार 3 लाख रूपए, 1 लाख रूपए और 50 हजार रूपए का नकद इनाम और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
Views Today: 4
Total Views: 30