विधायक ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

schol-ad-1

अनोखा तीर, टिमरनी। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नगर में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधायक संजय शाह ने खिलाडिय़ों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही खिलाडिय़ों की मांग पर विधायक श्री शाह ने कब्बडी मेट प्रदान की। बालक वर्ग में न्यू एसबीएस क्लब की रईस को प्रथम पुरस्कार 3 हजार, दूसरा पुरस्कार राजकुमार चंदेल 2 हजार एवं बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार पार्षद रानी कनेरे 3 हजार एवं दूसरा पुरस्कार प्रीति बंसल ने 2 हजार रुपए का दिया। सभी विजेता टीमों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से कबड्डी किट प्रदान एवं शील्ड प्रदान की गई। समापन पर विधायक संजय शाह ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर नगरपरिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज, विधायक प्रतिनिधि कैलाश डूडी, सुनील दुबे, उपाध्यक्ष राजा कौशल, महामंत्री सुनील डूडी, पार्षद प्रीति बंसल, रविन्द्र ठाकुर, संतोष तम्बूलकर, दीपक पटवारे, मंगल यादव, सतीश शुक्ला, शंकर राजपूत, खेल समन्वयक हीना अली खान, अजय पटेल, प्रियंका चंदेल, दीपांशु राठौर, आरती भिलाल, दीप्ति गौर, अंकित जोशी, अक्षय शांडिल्य, राजकुमार चंदेल, राहुल सोमवंशी भाजयुमो महामंत्री ऋषि चंदेल, मोहित सोलंकी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 32

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!