देर रात नदी में गिरा ट्रक, एक की मौत 

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, टिमरनी। बैतूल रोड स्थित राधाबाई की पुलिया पर से बीती रात लोहे से भरा ट्रक नदी में गिर गया। घटना रात करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में ड्रायवर की घटनास्थल पर मौत हो गई है। जिसका नाम मनीष पिता सूरज परते उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गोधना थाना कन्नौद जिला देवास बताया जा रहा है। वही हेल्पर भरत पिता रमेश मीणा निवासी थुरिया जिला देवास को हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार जिले के टिमरनी में बीती देर रात नेशनल हाइवे 59 ए पर ये हादसा हुआ। छत्तीसगढ़ के रायपुर से इंदौर जा रहा सरिये से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर टिमरन नदी में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही टिमरनी पुलिस मोके पर पहुंची। जिन्होंने अंधेरा होने के बावजूद ट्रक में फंसे लोगों को बचाने का काम शुरू किया। परिणाम स्वरुप ट्रक के हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान टिमरनी थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील पटेल पूरे समय मौजूद रहे। बता दें कि मामले पुलिस ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ट्रक में सवार दो व्यक्तियों में से एक को जीवित निकाल लिया। कड़कड़ाती ठंड में पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ रेस्कयू आपरेशन को अंजाम दिया। इधर, दूसरे दिन यानि सोमवार सुबह से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही।

Views Today: 2

Total Views: 84

Leave a Reply

error: Content is protected !!