अनोखा तीर, टिमरनी/हरदा। इन दिनों बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने मुसाफिर तथा जरूरतमंद लोगों के हितार्थ आश्रम स्थलों को संवार दिया है। सभी स्थलों पर जहां समुचित साफ-सफाई कराई है, वहीं स्वच्छ चादर और कंबल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नागरिकों के मुताबिक परिषद का इस व्यवस्था का लोगों को लाभ मिलेगा। उन्हें ऐसी कड़कड़ाती ठंड के बीच उठने-बैठने तथा ठहरने की परेशानी नही होगी। क्योंकि नगर परिषद प्राय: सभी सार्वजनिक स्थलों के आसपास आश्रय स्थल बनाने में सफल हुआ है। वहीं इसके प्रचार-प्रसार के लिये नगर परिषद ने शासकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन और यात्री प्रतीक्षालयों पर फ्लेक्स के माध्यम से आमजन को सूचित किया है। वहीं केयर टेकर के नंबर भी जारी किए हैं। मुख्य नप अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक संजय शाह के निर्देश पर ठंड के मौसम में ये व्यवस्थाएं बनाई है। इसके तहत जहां आश्रय स्थलों को साफ-सुथरा कर संवारा गया है, वहीं यहां आने वाले लोगों के लिये साफ गद्दे,तकिये और कंबल भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। सीएमओ श्री शर्मा ने बताया कि विधायक संजय शाह के निर्देश पर आदिवासी क्षेत्रों से तहसील मुख्यालय आने वाले लोगों को सुविधा मुहैया कराएंगे। इसके अलावा नगर में समस्त सार्वजनिक स्थानों पर फ्लेक्स ह्यकेयर टेकर के नंबर लिखे ताकि रात्रि में केयर टेकर से संपर्क हो सके
मुसाफिरों को राहत
जानकारी के अनुसार आश्रय स्थलों का देर रात आने वाली ट्रेन व बसों से उतरने वाले यात्री व मंडी आने वाले ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्हें रात गुजारने कोई व्यवस्था नही करनी होगी। सीधे आश्रय स्थल पहुंचकर कड़कड़ाती ठंड से बचाव कर सकेंगे। क्योंकि, यहां सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर रखी हैं।
मॉनीटरिंग जरूरी
इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज ने मुख्य नप अधिकारी के माध्यम से जिम्मेदारों को पाबंद किया है। अध्यक्षीय निर्देश अनुसार ठंड में कोई भी व्यक्ति परेशान ना हो। उनके पहुंचते ही एन्ट्री मिले। वहीं सोने के लिए साफ-सुथरे बिस्तर और कंबल प्राथमिकता में रखें। स्वच्छता का भी ध्यान रहे।