सनावद के नपा सफाई कर्मियों को नही मिली पगार विधायक को सौपा ज्ञापन

schol-ad-1

विकास पवार

बड़वाह- नगरपालिका सनावद में वर्षों से कार्यरत सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को विधायक सचिन बिरला को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सफाई कर्मी विगत कई वर्षों से नगर की सफाई का कार्य मुस्तैदी से कर रहे हैं। इसके बावजूद सफाईकर्मियों को दो-दो माह का वेतन नहीं दिया जा रहा है। इस कारण सफाई कर्मियों के परिवार सदस्यो को अपने परिवार के लालन पालन करने में आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा हैं। सफाई कर्मियों ने बताया कि वेतन मांगने पर अधिकारियों द्वारा काम से हटाने की धमकी दे रहे है।जबकि सफाई कर्मियों को पद पर नियुक्ति की आदेश की कॉपी भी नहीं दी जा रही है। सफाईकर्मियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जीपीएफ एवं डीपीएफ की राशि हमारे वेतन से काटी जा रही है । लेकिन यह राशि हमारे खातों में जमा नहीं की जा रही है।

विधायक ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को सुना और तत्काल नपा सीएमओ विकास डाबर को दूरभाष पर निर्देश देते हुए सभी सफाइकर्मियों को नियुक्ति के आदेश की प्रति मांगी और कहा की सफाई कर्मियों को समय पर वेतन दिया जाए । श्री बिरला ने सख्त लहेजे में कहा की कोई भी अधिकारी सफाईकर्मियों को काम से हटाने की धमकी नहीं दे।

इस अवसर पर सफाईकर्मी आशा बाई,प्रिया बाई,संगीता घारू,राहुल मेवा,अनिल शिंदे, राकेश,ज्योति भारत चौहान,सुनीता कल्याणे, सीमा चुटेले, रजनी कल्याणे,ज्योति चौहान सहित बड़ी संख्या में सफाईकर्मी मौजूद थे।

Views Today: 4

Total Views: 48

Leave a Reply

error: Content is protected !!