गेहूं बारसा में होगा28 दिसंबर से शिव महापुराण कथा का आयोजन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

आठनेर मुकेश सोनी
आठनेर से 25 किलोमीटर दूर गेहूं वारसा ग्राम में शिव महापुराण एवं शिवलिंग स्थापना का भव्य आयोजन 28 दिसंबर दिन बुधवार से 5 जनवरी दिन गुरुवार तक यह शिव पुराण कथा पंडित प्रमोद शुक्ला जी बोरी वाले के मुखारविंद से आयोजित होगी वही शिव लिंग स्थापना एवं कथा पुरोहित पंडित आनंद पुरोहित जी महाराज उज्जैन इनके द्वारा शिवलिंग स्थापना की जाएगी इस संबंध में सभी गेहूं बार सा ग्रामवासी यो ने बताया कि पंडित प्रमोद कुमार जी शुक्ला के द्वारा 30 दिसंबर को हनुमान मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की जाएगी उक्त आयोजन पूरे ग्राम वासी द्वारा आयोजित किया गया है 28 तारीख से कलश यात्रा एवं कथा का शुभारंभ होगा सभी ग्राम वासियों ने सभी क्षेत्रवासियों सहित शिव भक्तों से निवेदन किया है कि 28 तारीख से 5 जनवरी 2023 तक प्रति दिवस कथा में आप सादर आमंत्रित हैं

Views Today: 2

Total Views: 86

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!