अंतर्राष्ट्रीय सुजलाम जल महोत्सव उज्जैन हेतु आठनेर से जल कलश लेकर दल हुआ रवाना रवाना

schol-ad-1

 

आठनेर। अंतर्राष्ट्रीय जल महोत्सव उज्जैन “सुजलाम” हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड आठनेर के निर्देशन में विकासखण्ड समन्वयक मधु चौहान के नेतृत्व में विकासखंड आठनेर की चयनित पवित्र बड़ी नदी का जल विधि विधान से पूजन कर कलश में लेकर पांच सदस्यीय दल को रवाना किया गया।यह दल द्वारा दिनांक 26 दिसंबर को उज्जैन में हो रहे सुजलाम अंतर्राष्ट्रीय जल महोत्सव में बड़ी नदी के जल को शामिल कराया जाएगा।वहां पर देश-विदेश में जल संरक्षण को लेकर कार्य करने वाले वाली सामाजिक संस्थाये,सामाजिक कार्यकर्ता व विषय विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे।विकासखण्ड आठनेर की ओर से नवांकुर संस्था युवा आस्था सेवा समिति के अध्यक्ष गोवर्धन राने व प्रस्फुटन पदाधिकारी दिनेश साकरे,गोविंद देशमुख,कैलाश खंडागले व दिलीप कुल पांच लोगों का दल इस कार्यक्रम में सहभागी होंगे।चौरासी माता जामगांव से जल कलश को लेकर समिति पदाधिकारी आठनेर उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे।जहां दल का भव्य स्वागत किया गया जल कलश का विधिवत पूजन अर्चन उपस्थित लोगो व बी एस डब्ल्यू, एम एस डब्ल्यू छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।सभी के द्वारा पूजन कर उन्हें उज्जैन हेतु प्रस्थान करवाया गया।कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोगों सहित मेंटर सतीश ठाकरे,चारुमति बंजारे,प्रस्फुटन समिति सदस्य,सी एम सी एल डी पी छात्र छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मेंटर आशुतोष सिंह चौहान ने बताया कि संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं जन अभियान परिषद के द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन उज्जैन में किया जा रहा है।यह कार्यक्रम 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलने वाला है जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!