*सर्व मंगल यात्रा का महा आरती एवं भंडारा प्रसादी के साथ हुआ समापन भाजपा जिला अध्यक्ष रहे मौजूद*

schol-ad-1

आठनेर मुकेश सोनी

23 तारीख से 25 तारीख तक प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सर्व मंगल पदयात्रा अम्बा मंदिर बाजार चौक आठनेर से ध्वज लेकर अंबा माई धारूड के लिए पैदल श्रद्धालुओं की टोली अंबा माई पहुंची एवं महा आरती भंडारे प्रसादी के साथ यह सर्वा मंगल यात्रा समापन हुई इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने इस यात्रा में पैदल चल कर सभी ने जो सहयोग प्रदान किया उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मां मां सबकी मनोकामना पूर्ण करें एवं क्षेत्र एवं जिले में शांति सद्भावना बनी रहे

 *

नगर परिषद अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप* 

ने कहा कि माता सभी की मनोकामना पूर्ण करें और आने वाले समय में यात्रा विशाल रूप ले और सभी लोग इस यात्रा में अधिक से अधिक पधारें यही कामना मैं देवी मां से करती हूं

नगर परिषद उपाध्यक्ष विनय जीतपुरे

 ने कहा कि यह यात्रा सभी के सहयोग से सफल एवं व्यवस्थित अंबा माई पहुंची है पैदल चल कर सभी मां के श्रद्धालु श्रद्धा के साथ मां अंबा माई के दरबार पहुंचकर सभी ने भंडारा प्रसादी ग्रहण कर यात्रा का समापन किया इस

 यात्रा जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी ने सभी से इस यात्रा में मिले सहयोग एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत कर ऐसा सहयोग हमेशा प्राप्त होता रहे यही कामना माता से की इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस यात्रा की समापन की घोषणा की वही महेश लहरपुरे ने बताया कि महा आरती एवं भंडारा प्रसादी के साथ यह यात्रा समापन की गई

 *आठनेर मुकेश सोनी*

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!